मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षकों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर किया हाईवे जाम

08:53 AM May 26, 2025 IST
संगरूर में रविवार को शिक्षक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए। -निस

संगरूर, 25 मई (निस)
संगरूर में आदर्श स्कूल के शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को आदर्श विद्यालय शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी संघ के सदस्यों ने महावीर
चौक पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया। ‌‌संघ के नेता जसवीर सिंह ने कहा कि सरकार ने उनसे किए वादे पूरे नहीं किए हैं।
आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले सभी को स्थायी नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन अब तो उनकी नौकरी खतरे में है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार आदर्श स्कूलों को सुधारने की बजाय उन्हें बंद करने की तैयारी कर रही है। शिक्षा क्रांति के नाम पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। इन स्कूलों में 15-20 वर्षों से काम कर रहे शिक्षकों को अब नौकरी से निकाले जाने का डर सता रहा है। प्रदर्शन कारी सरकार से मांग कर रहे थे कि उनकी वेतन में बढ़ोतरी की जाए और नौकरी पक्की करने की गारंटी दी जाए। प्रदर्शनकारी सबसे पहले बानासर में एकत्र हुए। इसके बाद बाजार से महावीर चौक तक रोष मार्च निकाला गया। वहां पर धरना देकर पंजाब सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगे जल्द पूरी करे।

Advertisement

Advertisement