अध्यापक कर रहे पक्षी-पौधे पर्यावरण संरक्षण
नरवाना (निस)
राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय भाणा ब्राह्मणान में अध्यापक पक्षी/पौधे पर्यावरण बचाने पर काम कर रहे है। विद्यालय अध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय मुखिया जगत सिंह के नेतृत्व में सभी अध्यापक मिलजुल कर पक्षी/पौधे पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रहे हैं। गत दिनों विद्यालय अध्यापक अनिल कुमार ने विद्यालय मुखिया एव अध्यापकों के सामने विलुप्त होते पक्षियों को बचाने हेतु विद्यालय में घोंसले लगाने, परिंडे टांगने एवं अधिक पेड़-पौधे लगाने का प्रस्ताव रखा। इसको विद्यालय मुखिया एव सभी अध्यापकों ने सहर्ष स्वीकार किया एवं पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके परिणामस्वरूप विद्यालय में में हर कक्षा कक्ष के सामने गोरैया के घोंसले प्रत्येक अध्यापक द्वारा गोद लेकर टांगे गए ताकि विलुप्त होते पक्षी जैसे गोरैया इनमे प्रजनन कर सके एवं आज विद्यालय में लगभग 10 घोंसले पेड़ों पर टांगे गए जोकि अध्यापक अनिल कुमार द्वारा रमेश सैनी अध्यापक कर्ण सिंह का सहयोग लेकर खाली घी के टीन को सदुपयोग करके रमेश बागड़ी से बनवाये गए। विद्यालय मुखिया जगत सिंह ने स्टाफ के साथ मिलकर आज विद्यालय में एक पौधा लगाकर एवं परिंडा टांगकर पक्षी बचाओ वृक्ष बचाओ पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत की और बच्चों को भी पर्यावरण बचाने के इस अभियान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक करण सिंह, सिकंदर सिंह, बलविंदर शर्मा, ऋषिपाल मौजूद रहे।