ऑनलाइन टीचर डायरी लिखने पर अध्यापकों में रोष
चरखी दादरी, 17 अप्रैल (हप्र)
एमआईएस पोर्टल पर टीचर डायरी लिखने को लेकर अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला के नाम ज्ञापन सौंपा वहीं उनकी मांगें नहीं मानने पर राज्य स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है। प्राथमिक अध्यापक संघ जिला प्रधान शमशेर रूदड़ौल, ओमप्रकाश रंगा, स्नेहा, हसला जिला प्रधान विद्यानंद काकड़ौली, जिला अध्यापक महासंघ प्रधान संजय मकड़ाना, शारीरिक शिक्षक संघ जिला महासचिव अशोक, डेमोक्रेटिक अध्यापक संघ के राज्य संगठन सचिव सुंदरपाल फोगाट आदि ने कहा कि एमआईएस पोर्टल पर टीचर डायरी लिखने के आदेश अध्यापक एवं छात्रों के समय को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं है।
इस दौरान अध्यापकों ने पोर्टल पर डायरी नहीं लिखने की शपथ भी ली। साथ ही कहा कि यदि शीघ्र उनकी मांग मानते हुए पोर्टल पर डायरी लिखने के निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो वे राज्य स्तरीय आंदोलन करने को मजबूर होंगे।