मदवि में शिक्षकों और छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
रोहतक, 19 अगस्त (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर शिक्षकों और छात्रों ने विश्वविद्यालय की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया व कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व शिक्षक, गैर शिक्षक और छात्र गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान रणधीर कटारिया और शिक्षक संघ के प्रधान विकास सिवाच की संयुक्त अध्यक्षता में गेट नंबर 2 पर एकत्रित हुए। इसके बाद विरोध में नारे लगाते हुए प्रशासनिक भवन पर पहुंचे और कुलसचिव प्रोफेसर गुलशन लाल तनेजा को पॉलिसी के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के उपप्रधान राजेश गिरधर, महासचिव रविंदर लोहिया, शिक्षक संघ से डॉक्टर सुधीर कटारिया, डॉक्टर जगबीर नरोवाल, डॉ प्रदीप गहलोत और सर्व कर्मचारी संघ से महेंद्र प्रताप गुलिया, शर्मिला हुड्डा, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, आईएसओ से अरविंद गोस्वामी, छात्र नेता विक्रम डमोलीया, विक्रांत और सन्नी नारा आदि मौजूद रहे।