For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में 75 ‘सीएम श्री’ स्कूलों के लिए शुरू हुआ शिक्षक भर्ती अभियान

10:46 AM Jun 07, 2025 IST
दिल्ली में 75 ‘सीएम श्री’ स्कूलों के लिए शुरू हुआ शिक्षक भर्ती अभियान
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी)

Advertisement

दिल्ली सरकार ने 75 ‘सीएम श्री’ स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए व्यापक भर्ती अभियान शुरू किया है। यह पहल राजधानी में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है।

‘सीएम श्री’ स्कूल एक वर्ष के भीतर शुरू किए जाएंगे और इनमें स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

Advertisement

शिक्षा निदेशालय (डीओई) के आधिकारिक परिपत्र के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार 9 जून रात 11:59 बजे तक अपने आवेदन ई-मेल के जरिए जमा कर सकते हैं। आवेदनकर्ता के सेवा में कम से कम पांच वर्ष का समय शेष होना आवश्यक है।

भर्ती प्रक्रिया के तहत ‘इंटरफेस’ सत्र पीआरटी और टीजीटी पदों के लिए 11 जून को तथा पीजीटी और अन्य पदों के लिए 12 जून को सुबह 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।

योजना के लिए बजट 2025-26 में 100 करोड़ रुपये आवंटित

दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए बजट 2025-26 में 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इन 75 स्कूलों में से 12 का पुनर्निर्माण पूरी तरह से किया जाएगा, जबकि शेष 63 को मौजूदा सरकारी स्कूल भवनों में स्थापित किया जाएगा, जिन्हें ‘सीएम श्री’ मानकों के अनुसार पुनर्निर्मित किया जाएगा।

‘सीएम श्री’ स्कूलों का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 के तहत स्मार्ट क्लासरूम, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित शिक्षण उपकरण, डेटा साइंस और रोबोटिक्स जैसे आधुनिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराना है।

Advertisement
Tags :
Advertisement