For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षक लीलाराम वर्मा को मिला ‘प्राइड ऑफ इंडिया सम्मान’

07:20 AM Dec 11, 2024 IST
शिक्षक लीलाराम वर्मा को मिला ‘प्राइड ऑफ इंडिया सम्मान’
दिल्ली में पुस्तक विमोचन पर लोहारू के शिक्षक लीलाराम को सम्मानित करते हुए अतिथिगण। -निस
Advertisement

लोहारू, 10 दिसंबर (निस)
गांधी शांति प्रतिष्ठान, नयी दिल्ली में अनुराधा प्रकाशन की ओर से आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में राजकीय प्राथमिक स्कूल ढाणी गंगा बिशन के प्राथमिक शिक्षक लीलाराम वर्मा द्वारा रचित पुस्तक ‘बाल यौन शोषण : दुनिया के माथे पर कलंक’ का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि महर्षि विश्वविद्यालय के ग्रुप कैप्टन ओपी शर्मा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के सानिध्य में यह लोकार्पण सम्पन्न हुआ। शिक्षक लीलाराम वर्मा को शैक्षिक, लेखन एवं सामाजिक कार्यों के लिए अनुराधा प्रकाशन नई दिल्ली के प्रकाशक एवं संपादक मनमोहन शर्मा ‘शरण’ तथा मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें पगड़ी, माला, अंगवस्त्र के साथ प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिह्न और प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर नयी दिल्ली की लेडी सिंघम के नाम से विख्यात पुलिस अधिकारी किरण सेठी के साथ-साथ देश भर से आए अनेक लेखक, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement