ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक की तेजधार हथियारों से हत्या
07:47 AM May 10, 2024 IST
Advertisement
संगरूर (निस)
Advertisement
संगरूर जिले के गांव वाजिदपुर बधेशा में आज सुबह सरकारी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह गिल, एसएचओ थाना शेरपुर ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक साहिब सिंह, जुझार सिंह नगर, मालेरकोटला का रहने वाला था और सरकारी प्राइमरी स्कूल वाजिदपुर बधेशा में प्राइमरी टीचर के पद पर कार्यरत था। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब वह मालेरकोटला से वाजिदपुर बधेशा मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था तो वाजिदपुर बधेशा के पास गंदे नाले पर अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से उसकी हत्या कर दी।
Advertisement
Advertisement