छात्रा से की छेड़छाड़, शिक्षक गिरफ्तार
नाहन (निस)
जिला सिरमौर के नाहन तहसील के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं अब आरोपी शिक्षक का निलंबन भी तय माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार महिला पुलिस थाना नाहन में एक महिला ने गत 7 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी 7वीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ती है। शिकायत में आरोप लगाया कि स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल में योगा सिखाते समय उनकी बेटी से छेड़छाड़ की। साथ ही शिक्षक ने पीड़ित छात्रा को यह धमकी भी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह स्कूल से उसका नाम काट देगा। जैसे ही इस मामले का परिजनों को पता चला तो तुरंत इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि महिला की शिकायत पर बीएनएस की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे अदालत में पेश किया गया। अदालत से 22 जुलाई तक आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।