मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित

10:55 AM Jul 12, 2025 IST

नाहन, 11 जुलाई (निस)
प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर ने तहसील नाहन के एक सरकारी स्कूल में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है। फिलहाल आरोपी शिक्षक न्यायिक हिरासत में चल रहा है। गौरतलब है कि गत‍् 7 जुलाई को महिला पुलिस थाना नाहन में एक महिला ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसकी बेटी 7वीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल में योगा सिखाते समय उनकी बेटी से छेड़छाड़ की। साथ ही यह धमकी भी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह स्कूल से उनकी बेटी का नाम काट देगा। इस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। 22 जुलाई तक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उधर कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक राजीव ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित करने के साथ-साथ उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement