मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूल में 24 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक सस्पेंड

04:28 AM Jun 24, 2025 IST

नाहन, 23 जून (निस)
जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के एक सरकारी स्कूल की 24 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शिक्षा निदेशालय ने सस्पेंड कर दिया है। आरोपी टीजीटी नॉन मेडिकल राकेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश निदेशालय ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर कार्यालय की ईमेल पर भेजे। साथ ही शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि इस सनसनीखेज मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब स्कूल में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में कुछ छात्राओं की तरफ से प्रिंसिपल को शिकायत दी गई। लिहाजा, स्कूल में यौन उत्पीड़न समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें अभिभावकों को भी बुलाया गया। पीड़ित छात्राओं ने यह पूरा मामला समिति के समक्ष रखा और बताया कि किस तरह शिक्षक उनके साथ छेड़छाड़ करता था। 21 जून को सामने आई इस घटना के बाद स्कूल में माहौल भी तनावपूर्ण बन गया।

Advertisement

Advertisement