For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टीचर पर चौथी कक्षा के छात्र को नुकीली चीज से घायल करने का आरोप

09:05 AM Oct 25, 2024 IST
टीचर पर चौथी कक्षा के छात्र को नुकीली चीज से घायल करने का आरोप
Advertisement

कलायत, 24, अक्तूबर (निस)
चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के परिजनों ने टीचर पर नुकीली चीज से वार कर छात्र को घायल करने का आरोप लगाया है। घायल छात्र के सिर में तीन टांके आये हैं। घायल छात्र की दादी निर्मला व दादा परमानंद ने बताया कि उनका पोता दक्ष कलायत के पुराने बाजार स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ता है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे उसके लड़के मनोज के पास एक अध्यापक का फोन आया कि उनका लड़का दक्ष घायल हो गया है। जब वे स्कूल पहुंचे तो देखा कि दक्ष के सिर से खून बह रहा था। उन्होंने कहा कि वहां उन्हें पता चला कि एक टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है। दक्ष के सिर में तीन टांके आये। दादी निर्मला ने प्रशासन से जांच कर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, अध्यापक वीरेंद्र ने बताया कि दोपहर हाफ टाइम के समय वे अन्य टीचर के साथ खाना खा रहे थे तभी कुछ छात्रों ने उन्हें आकर बताया कि खेलते समय दीवार से टकराने पर छात्र दक्ष को चोट लग गई है। वे तभी खाना छोड़कर छात्र के पास पहुंचे और उन्होंने दक्ष के परिजनों को फोन कर सूचित किया। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए हैं वे बिल्कुल गलत व निराधार हैं। हेड टीचर दलशेर सिंह ने बताया कि छात्र दक्ष चोट लगने का मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। छात्र को किस कारण चोट लगी है, इसकी गहनता से जांच की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement