बच्चों को शुरू से पढ़ाएं देशभक्ित की भावना का पाठ : सीमा त्रिखा
गुरुग्राम, 11 अगस्त (हप्र)
प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के नेतृत्व में रविवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत फिरोजपुर झिरका में बीडीपीओ ऑफिस से लेकर लाल कुआं चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में विभिन्न समुदायों व धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। तिरंगा यात्रा के दौरान शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल हमारे फौजी भाइयों के साथ सरहद पर जाकर होली व दिवाली मनाते हैं, जिससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री हमारे फौजी भाइयों का कितना सम्मान करते हैं। आज हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब शुरू से ही अपने बच्चों में ऐसे संस्कार डालें कि वे सभी जय हिंद का महत्व समझ सकें। बच्चों को शुरू से शहीदों के बारे में बताने से उनके मन में शहीदों और फौजी भाइयों के प्रति आदर सत्कार का भाव उत्पन्न होगा और आगे चलकर यही बच्चे युवा बनकर देश का गौरव बनेंगे।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा यात्रा एक अभियान है, जिसका उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के हर घर में तिरंगा झंडा फहराना है। यह अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है और इसका उद्देश्य देश के नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है। हर घर तिरंगा यात्रा के दौरान, लोग अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराते हैं और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। यह अभियान देश के नागरिकों को अपनी स्वतंत्रता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद दिलाने के लिए शुरू किया गया है। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करें और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करें। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डॉ. चिनार चहल, सीईओ जिला परिषद अमित गुलिया, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व विधायक नसीम अहमद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद व नगर पालिका के चेयरमैन मनीष जैन सहित विभिन्न अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।