मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

टीडीपी नेता चंद्रशेखर अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार

06:57 AM Apr 24, 2024 IST
Advertisement

अमरावती, 23 अप्रैल (एजेंसी)
गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) उम्मीदवार पी चंद्रशेखर अपने चुनावी हलफनामे में 5,785 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति घोषित करके सुर्खियों में आ गए हैं। इस हिसाब से वह अब तक नामांकन दाखिल कर चुके उम्मीदवारों में सबसे धनी हैं। उनके द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, उनकी व्यक्तिगत संपत्ति 2,448.72 करोड़, पत्नी श्रीरत्ना कोनेरू के पास 2,343.78 करोड़ और बच्चों के पास लगभग 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को सबसे अमीर उम्मीदवार (संपत्ति 717 करोड़) बताया था। चंद्रशेखर के परिवार पर ऋण सुविधा के रूप में अमेरिका के जेपी मॉर्गन चेस बैंक की 1,138 करोड़ रुपये की देनदारी है। डॉक्टर-उद्यमी-नेता चंद्रशेखर ने 1999 में एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज विजयवाड़ा से एमबीबीएस किया और 2005 में डेनविले, पेंसिल्वेनिया में गेइज़िंगर मेडिकल सेंटर से एमडी (आंतरिक चिकित्सा) की उपाधि ली। उन्होंने राज्य में ईएएमसीईटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एमबीबीएस) देने वाले 60,000 छात्रों के बीच 27वीं रैंक हासिल की, जिसे देश में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा माना जाता था। अपनी पत्नी के साथ एक संयुक्त रूप से जमा दस्तावेज में उन्होंने बताया कि अमेरिका में वर्ष 2022 से दिसंबर 2022 के बीच 605.57 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की। उन्होंने अमेरिका स्थित कई कंपनियों में निवेश किया है और उनके पास इनके शेयर हैं। उनके पास अमेरिका में रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज बेंज और टेस्ला जैसी लग्जरी कारें भी हैं। चुनाव में चंद्रशेखर का मुकाबला वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के के वेंकट रोसैया से होगा।

भाजपा उम्मीदवार रेड्डी के पास 4568 करोड़ की संपत्ति

हैदराबाद : तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से भाजपा उम्मीदवार के. विश्वेश्वर रेड्डी 4568 करोड़ की पारिवारिक संपत्ति की घोषणा के साथ राज्य के सबसे धनी उम्मीदवारों में से एक बनकर उभरे हैं। रेड्डी के पास अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 17.77 लाख शेयर हैं, जिनकी कीमत 6170 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 973.22 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी संगीता रेड्डी के पास 1500.85 करोड़ रुपये के 24.32 लाख शेयर हैं। संगीता रेड्डी अपने पिता डॉ. सी. प्रताप रेड्डी द्वारा स्थापित अपोलो ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं। रेड्डी के पास 1250 करोड़ की संपत्ति है जबकि पत्नी के पास 3209.41 करोड़ की संपत्ति है और बाकी संपत्ति उनके बेटे के नाम है। रेड्डी ने अपना राजनीतिक सफर भारत राष्ट्र समिति (तब टीआरएस) से शुरू किया और चेवेल्ला से सांसद बने। उन्होंने पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए और 2019 में चुनाव हार गए और फिर भाजपा में शामिल हो गये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement