टूरिस्ट सीजन के बीच उलझी टैक्सी यूनियनें
ज्ञान ठाकुर
शिमला, 20 जून
हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला में दो टैक्सी यूनियनों ऑकलैंड टैक्सी ऑपरेटर यूनियन और चूड़ेश्वर टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के बीच शुरू हुआ विवाद बढ़ गया है। फलस्वरूप गर्मियों के पर्यटक सीजन प्रभावित होना शुरू हो गया है क्योंकि दोनों ही टैक्सी यूनियनों की लड़ाई में सीधे तौर पर पर्यटक पिस रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन टैक्सी यूनियनों के लोग एक दूसरे की टैक्सियों को चलाने में अड़ंगे डाल रहे हैं और अनेक मौकों पर नौबत मारपीट तक आ रही है। यही नहीं दो टैक्सी यूनियनों की इस लड़ाई के कारण पर्यटकों को टैक्सी किराये पर लेने में भी दिक्कतें आ रही हैं। तीन दिन पहले ऑकलैंड टनल में टैक्सी आप्रेटरों में हुई मारपीट के बाद आज चूड़ेश्वर टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। चूड़ेश्वर टैक्सी यूनियन ने आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान डीसी ऑफिस के बाहर बड़ी तादाद में यूनियन के लोग प्रदर्शन पर बैठ गए। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि शिमला में सिरमौर के हजारों लोग रहते हैं जो यहां रोजीरोटी कमाने का काम कर रहे है। चूड़ेश्वर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बलबीर वर्मा ने कहा कि बीते दिनों सिरमौर के एक व्यक्ति जोकि गाइड का काम करता है, उसे यहां के कुछ लोगों द्वारा धमकाया गया। उसके बाद शिमला ऑकलैंड टैक्सी यूनियन द्वारा सिरमौर की टैक्सी गाड़ियों को तोड़ा गया और पुलिस भी एक तरफा कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर की गाड़ियों को शिमला में नहीं चलने दिया जा रहा है और गाइड का काम करने वालों को भी काम से रोका जा रहा है।