For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

टैक्सी चालक के बेटे ने बिना कोचिंग पायी मंजिल

10:05 AM Apr 18, 2024 IST
टैक्सी चालक के बेटे ने बिना कोचिंग पायी मंजिल
रेवाड़ी में शिवम को मिठाई खिलाते उनके माता-पिता। उन्होंने हमेशा शिवम को प्रोत्साहित किया। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 17 अप्रैल (हप्र)
सिविल सेवा परीक्षा के मंगलवार को घोषित हुए नतीजों में जिले के तीन युवाओं ने सफलता प्राप्त की है। मूल रूप से गांव नांगल मूंदी के शिवम ने 457वां रैंक प्राप्त किया है। उनका परिवार शहर के गुलाबीबाग कॉलोनी में रहता है। शिवम ने आईआईटी गुवाहाटी से सिविल इंजीनियरिंग की है। यूपीएससी की परीक्षा में उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। शिवम का कहना है कि उसके पिता हरदयाल यादव टैक्सी चालक हैं। माता-पिता ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन उनके प्रोत्साहन ने उसे सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बिना कोचिंग परीक्षा की तैयारी की।

धारूहेड़ा में हितेश शर्मा को सम्मानित करते पालिका चेयरमैन कंवर सिंह यादव। -हप्र

वहीं, धारूहेड़ा के हितेश शर्मा ने पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली है। उनके पिता देशराज शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कापड़ीवास में प्राचार्य हैं और राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता भी हैं। हितेश का कहना है कि परिवार से मिले संस्कारों के बीच प्रशासनिक अधिकारी बनने का उसका सपना पूरा हुआ। बुधवार को धारूहेड़ा पालिका के चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हितेश ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इसी क्रम में जिले के गांव मूसेपुर के निखिल ने 335वां रैंक प्राप्त किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×