तावड़ू नपा कभी भी हो सकती है भंग, चुनाव की तैयारियां शुरू
गुरुग्राम, 20 जून (हप्र)
सोहना विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण नगर पालिका तावड़ू कभी भी भंग हो सकती है। उसका समय पूरा हो चुका है और आज से वहां पर मतदाता सूची बनाने का काम भी शुरू हो गया।
तावड़ू नगर पालिका का चुनाव 5 साल पहले 13 जून 2018 को हुआ था। कुल 15 वार्ड पार्षद चुने गए थे। उनमें से मनीता गर्ग को सामान्य महिला कोटे से पालिका अध्यक्ष चुना गया था।
उनका कहना है कि सरकार के समर्थन और विधायक के आशीर्वाद से उन्होंने 5 साल सुख शांति के साथ विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया है। सुख शांति के साथ विकास यह भाजपा का नारा है तावड़ू में इसे पूरी तरह से देखा जा सकता है।
तावड़ू में अब चेयरमैन का चुनाव सीधा होगा। सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर प्रशासन चुनाव की तैयारियों में लग गया है। आज मतदाता सूचियों पर एतराज और समस्याओं पर चर्चा के लिए जिला चुनाव कार्यालय के एक अधिकारी अजय यादव बैठक करने पहुंचे। चेयरमैन मनिता गर्ग के अलावा सभी पार्षद गण भी मौजूद थे।
वार्ड -1 को लेकर है विवाद
बैठक में सबसे बड़ा विवाद आया वार्ड- 1 का। गांव गवारका इस वार्ड का कुछ हिस्सा है कुछ नहीं है। यहां से रहमु नाम के एक व्यक्ति ने 2014 और 2018 में पार्षद का चुनाव लड़ा था । उनका कहना है कि उस समय किसी ने एतराज नहीं किया कि इस गांव की कुछ वोट इस वार्ड में है और गलत है। बैठक में तय हुआ कि वार्ड बंदी के मुताबिक उस क्षेत्र का निर्धारण जांच पड़ताल से कर लिया जाए। जो लोग वार्ड में रहते हैं उन्हें जोड़ दिया जाए । जो गांव में का हिस्सा नहीं है उन्हें अलग कर दिया जाए। कुछ पार्षदों ने मतदाताओं के इधर उधर दूसरे वार्ड में कर देने का एतराज दर्ज कराया। तय हुआ कि उनकी जांच पड़ताल करने के लिए हर वार्ड में फिर से बीएलओ नियुक्त किए जाएंगे और वह हर वार्ड का दोबारा से छानबीन कर मतदाता सूचियों का प्रकाशन करेंगे।