तावड़े बोले- माफी मांगें खड़गे और राहुल, मानहानि केस को चेताया
नयी दिल्ली (एजेंसी)
भाजपा नेता विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र में नोट के बदले वोट मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। तावड़े ने कहा कि अगर दोनों नेताओं ने ऐसा नहीं किया तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। क्षेत्रीय दल बहुजन विकास आघाड़ी ने तावड़े पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तावड़े ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग एवं पुलिस की जांच में कथित रकम बरामद नहीं हुई। तावड़े ने कहा, ‘कांग्रेस केवल झूठ फैलाने में विश्वास करती है और यह घटना मेरी व मेरी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए विपक्षी दल की निम्न स्तर की राजनीति का सबूत है।’ खड़गे, राहुल और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भेजे गए कानूनी नोटिस में दावा किया गया कि इन तीनों को पता था कि वे खुद की गढ़ी गई ‘झूठी कहानी’ को फैला रहे थे।