मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल कर रेस्क्यू करना सिखाया

10:20 AM May 09, 2024 IST
यमुनानगर में ‘एक सोच नयी सोच’ संस्था के सदस्य, विद्यार्थियों को रेस्क्यू के तरीके बताते हुए। -हप्र

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

जिला प्रशासन और ‘एक सोच नयी सोच’ संस्था द्वारा आयोजित सिविल डिफेंस बेसिक ट्रेनिंग के तीसरे दिन न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को बिल्डिंग में फंसे लोगों का रस्सी और बाढ़ में फंसे नागरिकों का प्लास्टिक की पुरानी बोतलों का इस्तेमाल कर रेस्क्यू करना सिखाया गया। संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने बताया कि कम्पनी कमांडर अमरजीत सिंह ने विद्यार्थियों को हॉफ हिच, थम नॉट, फिगर ऑफ एट, रिफ नॉट, सिंगल शीट बैंड, डबल शीट बैंड, टिम्बर हिच, ड्रा हिच आदि गांठों का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों को रेस्क्यू करना सिखाया। इसके साथ पानी मे डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए प्लास्टिक की बोतल, पीपियां, मिट्टी के घड़ों और स्कूटर, कार के टायर में इस्तेमाल होने वाली ट्यूब से घरेलू लाइफ जैकेट बनाकर बाढ़ में फंसे व्यक्ति का रेस्क्यू करना सिखाया गया। शशी गुप्ता ने बताया जिला प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग बहुत उपयोगी है और सभी स्कूलों और कॉलेज द्वारा इस प्रकार की ट्रेनिंग जरूर करवाई जानी चाहिए। इस अवसर पर लिपिक दीपक, प्लाटून सार्जेंट मंथन घई, स्वयंसेवक रोहित धीमान, राजेश कुमार और प्रिंसिपल डॉ. बिंदु शर्मा, स्कूल स्टाफ से तोषल, पुनीत और राहुल उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement