ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि मनायी जाएगी 6 अप्रैल को : कुलदीप राठी
पानीपत, 29 मार्च (हप्र)
पानीपत के इनेलो जिला कार्यालय में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने की। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी का फूल मालाओं और बुके देकर स्वागत व सम्मान किया गया।
वहीं, इनेलो के राज्य सचिव बनाये जाने पर पूर्व जिलाध्यक्ष हेमराज जागलान को भी बधाई दी और मनोज जोरासी, रामकुमार नंबरदार, रामकुमार सहरावत व शमशेर सिंह देशवाल आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को इनेलो राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाये जाने पर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने कहा कि कांग्रेस एवं भाजपा दोनों से निराश जनता अब किसान-मजदूर के साथी अभय सिंह चौटाला की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। जनता इनेलो को सत्ता में देखना चाहती है ताकि जनभावनाओं से खिलवाड़ बंद हो।
उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को जननायक ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर राजेंद्र जागलान, सुनीता शर्मा, लखपत रोड, विमला देवी, महावीर नंबरदार, अमन मांडी, राजू नांदल डाहर , रविन्द्र राठी, रणबीर मान, शमशेर देशवाल, दिलबाग बिंझौल, राकेश बुडशाम, सुरेंद्र शर्मा, गोपाल कश्यप, जय भगवान फौजी, मैडम सुरेश करहंस, अमित नारा, मोहित नारा, विजय वाल्मीकि व मनीष आर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।