For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टाटा मोटर्स के नए शोरूम का हुआ शुभारंभ

08:10 AM Feb 21, 2025 IST
टाटा मोटर्स के नए शोरूम का हुआ शुभारंभ
बहादुरगढ़ में बृहस्पतिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी व भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक का स्वागत करते शोरूम प्रतिनिधि। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़ (निस)

Advertisement

टाटा मोटर्स ने शहर में सांखोल के निकट मेट्रो पिलर 906 के सामने अपने नए कार शोरूम का शुभारम्भ किया है। शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर विधायक राजेश जून, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, अशोक मित्तल, भीम सिंह प्रणामी जिला, नरेश भारद्वाज,गजानन्द गर्ग, डा. गौरव अग्रवाल, राहुल शर्मा, कृष्ण लोहचब, संचालक चंद्रप्रकाश गर्ग व सचिन दीक्षित सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शोरूम संचालक चंद्रप्रकाश गर्ग व व सचिन दीक्षित ने बताया कि टाटा मोटर्स की सभी कारें अपने-अपने सेग्मेंट में सेल्स के लिहाज़ से काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ और आसपास के क्षेत्र के ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य और अनुभव प्रदान करना हमारा लक्ष्य रहेगा। टाटा मोटर्स के सभी लेटेस्ट कार मॉडल शोरूम पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब बहादुरगढ़ के कार प्रेमियों को अपनी पसंदीदा टाटा मोटर्स की कार खरीदने के लिए दिल्ली, रोहतक या गुरुग्राम जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी और उन्हें यहीं पर अच्छी सेल्स और सर्विस की सुविधा उपलब्ध होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement