मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टाटा मेमोरियल सेंटर ने ‘कैंसर रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर’ के लिए किया एमओयू

07:11 AM Jun 06, 2025 IST

लुधियाना, 5 जून (निस)
परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रांट-इन-एड संस्थान, टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ने जीई हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू के अंतर्गत एक अत्याधुनिक कैंसर रिसर्च एवं इनोवेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें विप्रो जीई हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी पार्टनर और टीएमसी क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी पार्टनर की भूमिका निभाएगा। इस गठबंधन का उद्देश्य क्लिनिकल रिसर्च एवं एकेडेमिक इंगेज़मेंट की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करना है, जिसके लिए एक ‘ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप’ का गठन किया जाएगा।
यह ग्रुप अगले 5 सालों के लिए मुख्य प्रोजेक्ट के क्षेत्रों और सहयोग के रोडमैप पर काम करेगा। डॉ. सी. एस. प्रमेश, डायरेक्टर, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने बताया कि, ‘सरकार कैंसर का मुकाबला करने के लिए रणनीतिक और नीति पर आधारित दृष्टिकोण अपना रही है। इसके लिए डे केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे, कैंसर केयर के परिवेश का विस्तार किया जाएगा, कैंसर स्क्रीनिंग और जागरुकता कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा। लेकिन इस मार्ग में समय पर पहचान और प्रिवेंटिव केयर के साथ इलाज की एक समान उपलब्धता सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है।
जीई हैल्थकेयर मेडटेक के क्षेत्र में वर्ल्ड लीडर है। पार्टनर के रूप में हमारा उद्देश्य क्लिनिकल रिसर्च और एकेडेमिक इंगेज़मेंट को बढ़ाना होता है ताकि कैंसर के लिए व्यक्तिगत केयर प्रदान करके कैंसर केयर के बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकें।’

Advertisement

Advertisement