For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए कार्यबल गठित

07:08 AM Aug 21, 2024 IST
स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए कार्यबल गठित
कोलकाता डॉक्टर मामले में स्वत: संज्ञान लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला एवं जस्टिस मनोज मिश्रा। - प्रेट्र

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (एजेंसी)
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 10 सदस्यीय कार्यबल गठित किया। चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा तथा सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए गठित यह कार्यबल तीन सप्ताह के भीतर अपनी अंतरिम रिपोर्ट और दो महीने में अंतिम रिपोर्ट सौंपेगा।
देशभर में चिकित्सकों की हड़ताल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। भारत के चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कामकाजी परिस्थितियों ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा का खतरा बढ़ा दिया है। महिला चिकित्सकों की रक्षा करना राष्ट्रीय हित का मामला है और समानता का सिद्धांत इससे कम की अपेक्षा नहीं करता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि जमीनी स्तर पर चीजें बदलने के लिए देश एक और दुष्कर्म की घटना का इंतजार नहीं कर सकता। चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा के लिए कानून हैं, लेकिन उनमें व्यवस्थागत मुद्दों का समाधान नहीं है।

Advertisement

डॉक्टरों से अपील- हम पर विश्वास करें, काम पर लौटें

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि कृपया हम पर विश्वास करें। शीर्ष अदालत ने कहा कि चिकित्सकों की हड़ताल से समाज के उन वर्गों पर असर पड़ता है जिन्हें चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत है। अदालत ने कहा, ‘हम सभी चिकित्सकों से अपील करते हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए यहां हैं कि उनकी सुरक्षा और संरक्षण सर्वोच्च राष्ट्रीय चिंता का विषय है। कृपया हम पर विश्वास करें, इसलिए हमने इस मामले को हाईकोर्ट पर नहीं छोड़ा है।’

पीड़िता का नाम, तस्वीरें, वीडियो सोशल मीडिया से हटाएं

सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित डॉक्टर का नाम, फोटो और वीडियो सभी सोशल मीडिया मंच से हटाने का आदेश दिया। पीठ ने कहा कि पीड़िता के शव की तस्वीरें और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हैं। यह बेहद चिंताजनक है। यौन उत्पीड़न की पीड़िता की पहचान का खुलासा निपुण सक्सेना मामले में पारित आदेश का उल्लंघन है।

Advertisement

पूर्व प्राचार्य घोष पर वित्तीय अनियमितताओं के भी आरोप

कोलकाता (एजेंसी) : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं में शामिल होने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। घोष के खिलाफ पीड़ित डॉक्टर की पहचान उजागर करने का आरोप भी है। वहीं, रेप-हत्या मामले की जांच कर रही सीबीआई घोष से लगातार पूछताछ कर रही है।

राज्यपाल ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

नयी दिल्ली में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करते पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस।
- प्रेट्र

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। कोलकाता में महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के मामले में चिकित्सकों की हड़ताल के बीच दिल्ली पहुंचे बोस ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। इस बीच, एक साक्षात्कार में बोस ने कहा, ‘बंगाल में उथल-पुथल की स्थिति है। छात्रों का सरकार के ऊपर से भरोसा उठ गया है, युवा डरे हुए हैं और महिलाएं निराशा की स्थिति में हैं। ऐसी भावना है कि जिस सरकार पर नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा है, वह अपनी भूमिका निभाने में विफल साबित हो रही है।’ राज्यपाल ने कहा, ‘यह बंगाल समाज के लिए सबसे शर्मनाक पल है, मानवता के लिए सबसे परेशान करने वाला पल है।’

Advertisement
Advertisement
×