For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध खनन, ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स गठित

09:02 AM Jul 17, 2024 IST
अवैध खनन  ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स गठित
चरखी दादरी में मंगलवार को टास्क फोर्स अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीसी मनदीप कौर। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 16 जुलाई (हप्र)
अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों को नियंत्रित करने के लिए डीसी मनदीप कौर ने टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स में पुलिस, माइनिंग व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। डीसी ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया कि कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीसी ने मंगलवार को दादरी और भिवानी की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की संयुक्त बैठक की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि आम जनता को सुरक्षित सड़कें और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना प्रशासन का प्रथम दायित्व है और इसके लिए ओवरलोडिंग तथा अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगानी आवश्यक है। इसलिए अधिकारी संयुक्त टीम बना कर फील्ड में उतरें और कार्रवाई करें। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि वे राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए अरावली इलाके की जल्द से जल्द पैमाइश कराएं ताकि अवैध खनन को रोका जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement