तरुण अरोड़ा ने ली कोबसे चेयरमैन पद की शपथ
10:56 AM Dec 03, 2024 IST
Advertisement
फरीदाबाद, 2 दिसंबर (हप्र)
भारतीय विद्यालय शिक्षा परिषद (कोबसे) के हाल ही में हुए चुनाव में चेयरमैन का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दूसरी बार विजयी रहे फरीदाबाद निवासी डा. तरुण अरोड़ा को कोबसे के चेयरमैन पद की शपथ दिलवाई गई। उल्लेखनीय है कि डा. तरुण अरोड़ा एडवोकेट को इस बार चुनाव में 551511 वोटों से जीत मिली है। कार्यक्रम मेंफरीदाबाद की पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डा. आशा दहिया, डा. मनसा पासवान, पूर्व विंग कमांडर सतेंद्र दुग्गल, डा. राजेश मदान, शिक्षाविद् भारत भूषण आर्य उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement