For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tariff War : चुप नहीं बैठगा चीन... अतिरिक्त शुल्क की ट्रंप की धमकी के बाद ‘जवाबी कार्रवाई' के मूड में; बनाई योजना

10:12 PM Apr 08, 2025 IST
tariff war   चुप नहीं बैठगा चीन    अतिरिक्त शुल्क की ट्रंप की धमकी के बाद ‘जवाबी कार्रवाई  के मूड में  बनाई योजना
Advertisement

बीजिंग, 8 अप्रैल (एपी)

Advertisement

चीनी उत्पादों के आयात पर अतिरिक्त 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद चीन ने ‘‘अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए दृढ़तापूर्वक जवाबी कदम उठाने'' की योजना बनाई है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि अमेरिका द्वारा चीन पर ‘‘तथाकथित जवाबी शुल्क'' लगाए जाने का कदम ‘‘पूरी तरह से निराधार है और यह एकतरफा धमकाने का चलन है। चीन ने जवाबी शुल्क लगाया है। मंत्रालय ने संकेत दिया कि और भी शुल्क लगाए जा सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि चीन द्वारा उठाए गए जवाबी कदमों का उद्देश्य अपनी संप्रभुता, सुरक्षा एवं विकास संबंधी हितों की रक्षा करना और सामान्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था को बनाए रखना है।

Advertisement

ये कदम पूरी तरह से वैध हैं। चीन पर शुल्क बढ़ाने की अमेरिकी धमकी एक बड़ी गलती है और यह अमेरिका की ‘ब्लैकमेल' करने की प्रकृति को एक बार फिर उजागर करती है। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। यदि अमेरिका अपना यह तरीका अपनाने पर अड़ा रहा तो चीन अंत तक लड़ेगा। चीन ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब ट्रंप द्वारा चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दिए जाने के बाद से यह चिंता बढ़ गई है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्संतुलित करने का उनका प्रयास आर्थिक रूप से विनाशकारी व्यापार युद्ध के खतरे को और बढ़ा सकता है।

इससे पहले, ट्रंप ने चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी सीमा शुल्क को वापस न लेने की स्थिति में उस पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की सोमवार को धमकी दी थी। ट्रंप ने चीन द्वारा पिछले सप्ताह घोषित अमेरिकी शुल्क के जवाब में कार्रवाई की बात कहे जाने के बाद यह धमकी दी थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement