For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tariff Threat : ट्रंप की टैरिफ तलवार, बोले- iPhone अमेरिका में नहीं बने तो लगेगा 25 प्रतिशत आयात शुल्क

06:46 PM May 23, 2025 IST
tariff threat   ट्रंप की टैरिफ तलवार  बोले  iphone अमेरिका में नहीं बने तो लगेगा 25 प्रतिशत आयात शुल्क
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो एपी/पीटीआई
Advertisement

वाशिंगटन, 23 मई (एपी)
Tariff Threat : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर स्मार्टफोन आईफोन का विनिर्माण अमेरिका में नहीं किया जाता है तो वे इसकी कंपनी एप्पल के उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। ट्रंप ने यह चेतावनी सोशल मीडिया पर दी है।

Advertisement

अगर ऐसा होता है तो आईफोन की कीमत में नाटकीय रूप से वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही अमेरिका की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक एप्पल की बिक्री और मुनाफा प्रभावित हो सकता है। कंपनी अब अमेजन, वॉलमार्ट और अन्य प्रमुख कंपनियों में शामिल हो गई है जो व्हाइट हाउस के निशाने पर हैं। ये कंपनियां ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे आयात शुल्क से उत्पन्न अनिश्चितता और मुद्रास्फीति के दबाव का जवाब देने की कोशिश कर रही हैं।

ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल' पर लिखा कि मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन का विनिर्माण यहीं किया जाएगा, न कि भारत में या किसी अन्य स्थान पर। यदि ऐसा नहीं है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना होगा।

Advertisement

कंपनी मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक के नेतृत्व में एप्पल, चीन पर ट्रंप के शुल्क के जवाब में, आपूर्ति शृंखलाओं को समायोजित करने के लिए आईफोन विनिर्माण को भारत में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही थी। यह योजना अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए निराशा लेकर आई है, जिन्होंने पिछले सप्ताह अपने पश्चिम एशिया के दौरे पर भी इस पर बात की थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement