For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में टारगेट किलिंग की साजिश का पर्दाफाश

07:26 AM Nov 23, 2023 IST
पंजाब में टारगेट किलिंग की साजिश का पर्दाफाश
Advertisement

राजीव तनेजा/विकास कौशल
चंडीगढ़/बठिंडा, 22 नवंबर
पंजाब पुलिस ने आईएसआई-नियंत्रित आतंकवादी माॅड्यूल से सम्बन्धित 3 गुर्गों को गिरफ़्तार कर राज्य में सुनियोजित टारगेट किलिंग की साजिश का पर्दाफाश किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को यहां बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजभूपिन्दर सिंह उर्फ भिन्दा, निवासी गांव दिक्ख, बठिंडा, रमन कुमार, निवासी गांव गुरुहरसहाय, फाज़िल्का और जगजीत सिंह निवासी ढिल्लवां कलां, कोटकपूरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके कब्ज़े में से 8 पिस्तौल, 9 मैगज़ीन और 30 कारतूस बरामद किये हैं। इसके अलावा चोरी की उस कार को भी ज़ब्त किया गया है, जिसमें आरोपी सफ़र कर रहे थे।
डीजीपी ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर काउन्टर इंटेलिजेंस बठिंडा की पुलिस टीमों ने बठिंडा के गांव गोबिन्दपुरा में पुल के नज़दीक विशेष नाका लगाकर तीनों आरोपियों को काबू किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट के अंतर्गत संगरूर जेल में बंद व्यक्तियों के संपर्क में थे। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश से हथियार लाए थे ताकि राज्य में टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देकर समाज में दहशत फैलाई जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement