मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तरावड़ी के दो बड़े तालाब गंदगी से अटे

01:40 PM Aug 30, 2021 IST

तरावड़ी, 29 अगस्त (निस)

Advertisement

तरावड़ी के दो बड़े तालाब गंदगी लबालब भरे हुए है और शहर के लोग इन के पास से भी नाक दबाकर निकलते हैं। इनकी दुर्दशा को सुधारकर इन तालाबों को रमणीक स्थल बनाने की मांग पिछले कई सालों से चल रही है, लेकिन नगरपालिका का गैरजिम्मेदाराना रवैया व अनुमति मिलने में लगने वाले अड़ंगे इसको आगे बढ़ने में रोक रहे हैं। शहर के प्रगतिशील किसान रणदीप चौधरी, रणबीर सिंह, राजेश चौधरी उर्फ राजा, विवेक चौधरी, सोमप्रकाश, जयप्रकाश व रामलाल शर्मा का कहना है कि तरावड़ी की 28 एकड़ जमीन पर तालाब हैं और सभी तालाब आज बहुत बुरी हालत में है। इन लोगों का कहना है कि यदि इन तालाबों की सुध लेकर यदि इनका उद्धार किया जाए तो यह शहर के लिए दर्शनीय स्थल बनने के साथ-साथ वाटर रिचार्ज का बेहतर साधन बन सकते हैं। तरावड़ी की महिलाएं हेमा जांगड़ा, साधना, ममता, सोनम, कांता, स्नेहलता व सरोज का कहना है कि शहर में कोई सैर-सपाटे की जगह न होने के कारण उन्हें सुबह-शाम सैर करने के लिए अंजनथली रोड व तरावड़ी ओवरब्रिज मजबूरी बन जाता है, लेकिन ट्रैफिक अधिक होने के कारण खतरा बना रहता है। इन की मांग है कि तरावड़ी में रानी तालाब व किले सामने पड़े तालाब का जीर्णोद्धार करवाकर इन्हें सैर-सपाटे के लिए बेहतर स्थान बनाया जाए।

नगरपालिका सचिव बोले

Advertisement

नगरपालिका सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि तरावड़ी के रानी तालाब पर पोंड सिस्टम के साथ ही चारों और पगडंडी बनाने के साथ-साथ उसकी साइडों में बैंच लगाकर उसका सौंदर्यीकरण करने का प्रपोजल बनाया गया है, जो कि पंचकूला पोंड कमेटी के पास लंबित है। मंजूरी मिलने के तुरंत बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
गंदगीतरावड़ी,तालाब