मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Tappachabutra Controversy : हैदराबाद पुलिस का बयान, कहा- मंदिर परिसर में बिल्ली ले गई थी मांस

10:13 PM Feb 12, 2025 IST

हैदराबाद, 12 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Tappachabutra Controversy : हैदराबाद के टप्पाचबूतरा में बुधवार को एक मंदिर के परिसर में मांस का टुकड़ा मिलने के बाद विवाद खड़ा हो गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।

हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक बिल्ली के मांस का टुकड़ा लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश करने की बात सामने आने के बाद विवाद थम गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार तड़के टप्पाचबूतरा पुलिस थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर में हुई।

Advertisement

मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के पास मांस का एक टुकड़ा देखा और समिति को इस बारे में सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजयुमो सदस्य और स्थानीय लोग मंदिर के सामने एकत्र हुए और विरोध-प्रदर्शन किया।

मंदिर परिसर में मांस का टुकड़ा मिलने की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। 250 ग्राम के मांस के टुकड़े को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया, जिससे पता चला कि यह बकरे का मांस था। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के लिए तत्काल चार टीम गठित की गईं।

जांच के दौरान मंदिर परिसर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक बिल्ली को वहां मांस का टुकड़ा ले जाते हुए देखा गया। पुलिस ने भाजयुमो सदस्यों और स्थानीय लोगों से विरोध-प्रदर्शन रोकने और अफवाहें एवं फर्जी सूचना फैलाने से बचने को कहा।

Advertisement
Tags :
CatDainik Tribune newsHanuman MandirHindi NewsHyderabad NewsHyderabad Policelatest newsTappachabutra Templeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज