पानी स्टोर करने के लिए शहर में बनेंगे टैंक
मोहाली, 5 सितंबर (निस)
मोहाली नगर निगम की ओर से अगले साल गर्मी के सीजन से पहले पानी की सप्लाई को दुरुस्त करने का दावा किया जा रहा है। कजौली वाटर वर्क्स से पानी मोहाली शहर के लिए लाने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम का प्रयास है कि इस साल के अंत तक कजौली वाटर वर्क्स से भी पानी मोहाली लाया जाएगा।
वहीं कजौली वाटर वर्क्स की लाइन में समस्या आने के चलते या मेंटेनेंस के चलते पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित होती है। इसे दूर करने के लिए शहर में पानी स्टोर करने के लिए टैंक बनाए जायेंगे। उसमें पानी स्टोर करके रखा जायेगा ताकि शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं आएगी।
शहर के चार अंडरग्रांउड वाटर रिजरवायर जिसमें सेक्टर-57, सेक्टर-68, फेज-6 और फेज-10 में शामिल हैं। अब इन की मशीनरी को भी बदला जाएगा। इसके लिए निगम की ओर से करीब 16 करोड़ रुपये से काम शुरू कर दिया गया है। इन सभी वॉटर रिजरवायर की मशीनरी 3 दशक पुरानी है जिसके चलते यह काम शुरू किया गया है।
पानी का प्रेशर तेज करने को लगेंगे बूस्टर
मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि 5 नये बूस्टर पंप भी शहर में लगाए जाने हैं जो कि पानी के लो प्रेशर को तेज करने में मददगार साबित होंगे। निगम की ओर से शहर के फेज-5 में वॉटर टेंक बनाकर 9 लाख लीटर पानी स्टोर किया जायेगा। इसके अलावा 4 मोटर्स लगाकर पानी को बूस्ट किया जायेगा।