मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी स्टोर करने के लिए शहर में बनेंगे टैंक

06:54 AM Sep 06, 2021 IST

मोहाली, 5 सितंबर (निस)

Advertisement

मोहाली नगर निगम की ओर से अगले साल गर्मी के सीजन से पहले पानी की सप्लाई को दुरुस्त करने का दावा किया जा रहा है। कजौली वाटर वर्क्स से पानी मोहाली शहर के लिए लाने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम का प्रयास है कि इस साल के अंत तक कजौली वाटर वर्क्स से भी पानी मोहाली लाया जाएगा।

वहीं कजौली वाटर वर्क्स की लाइन में समस्या आने के चलते या मेंटेनेंस के चलते पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित होती है। इसे दूर करने के लिए शहर में पानी स्टोर करने के लिए टैंक बनाए जायेंगे। उसमें पानी स्टोर करके रखा जायेगा ताकि शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं आएगी।

Advertisement

शहर के चार अंडरग्रांउड वाटर रिजरवायर जिसमें सेक्टर-57, सेक्टर-68, फेज-6 और फेज-10 में शामिल हैं। अब इन की मशीनरी को भी बदला जाएगा। इसके लिए निगम की ओर से करीब 16 करोड़ रुपये से काम शुरू कर दिया गया है। इन सभी वॉटर रिजरवायर की मशीनरी 3 दशक पुरानी है जिसके चलते यह काम शुरू किया गया है।

पानी का प्रेशर तेज करने को लगेंगे बूस्टर

मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि 5 नये बूस्टर पंप भी शहर में लगाए जाने हैं जो कि पानी के लो प्रेशर को तेज करने में मददगार साबित होंगे। निगम की ओर से शहर के फेज-5 में वॉटर टेंक बनाकर 9 लाख लीटर पानी स्टोर किया जायेगा। इसके अलावा 4 मोटर्स लगाकर पानी को बूस्ट किया जायेगा।

Advertisement
Tags :
बनेंगेस्टोर