मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

KMP एक्सप्रेसवे पर टैंकर पलटा, डीजल लूटने के लिए मची होड़, देखें Video

02:13 PM Dec 27, 2024 IST
KMP Expressway accident: मौके पर पलटा डीजल से भरा टैंकर व लोग।

देशपाल सौरोत/हप्र, 27 दिसंबर

Advertisement

KMP Expressway accident: कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक डीजल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे सडक़ पर डीजल फैल गया। यह हादसा धुलावट टोल प्लाजा से थोड़ी दूरी पर खोड-बसी झरना गांव के पास हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डीजल लूटने की होड़ मच गई।

ग्रामीणों ने घर के बर्तन, बाल्टियां और कनस्तर लेकर सडक़ पर बिखरे डीजल को जमा करना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग डीजल इकट्ठा करने में जुटे हुए थे।

Advertisement

पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को डीजल टैंकर से दूर किया। पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर मौके पर न आए, ताकि बड़ा हादसा टाला जा सके। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए डीजल फैलाव को रोका और मौके से लोगों को हटाया।

बड़ा हादसा होने से बचा

गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि या आगजनी की घटना नहीं हुई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया।

वायरल हुआ घटना का वीडियो

घटना के बाद डीजल लूटते हुए ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें ग्रामीण बाल्टियों और बर्तनों में डीजल भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को इस तरह के खतरनाक कार्य से बचने की हिदायत दी है।

Advertisement
Tags :
Diesel Tanker Patlaharyana newsHindi NewsKMP Expressway AccidentKMP Expressway Diesel Tankerकेएमपी एक्सप्रेस वे डीजल टैंकरकेएमपी एक्सप्रेस वे हादसाडीजल टैंकर पटलाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार