मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टंडन पुन: बने एनएमडीसी के स्वतंत्र निदेशक

08:07 AM May 01, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 अप्रैल (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन को केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी ) लिमिटेड के बोर्ड में पुन: स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति के उपरान्त बुधवार को हैदराबाद में एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने विशेष रूप से भाग लिया । अपनी नियुक्ति पर टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि उन्हें दुबारा यह जिम्मेदारी दी गयी है । उन्होंने साथ ही राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड के सी एम डी अमिताव मुखर्जी का उनका गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे इस प्रतिष्ठित संगठन के विकास और विजन में एक बार फिर योगदान देने के लिए अपनी शत प्रतिशत भागीदारी दर्ज करेंगे। बैठक में टंडन ने एनएमडीसी की परियोजनाओं और उसके विकास के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे जिसकी भरपूर प्रशंसा की गयी।

Advertisement

Advertisement