प्रशासक से मिले टंडन, व्यापारियों को राहत देने की मांग
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 अगस्त (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने जीएसटी से पहले के वैट व सेंट्रल सेल टैक्स के लंबित मामलों को पंजाब की तर्ज पर ओटीएस स्कीम लाकर समाप्त किए जाने का मामला प्रशासक से उठाकर शहर के व्यापारियों को राहत देने की मांग की है । यूवीएम सहित शहर के सभी व्यापारिक संगठनों द्वारा जीएसटी से पहले के वैट व सेंट्रल सेल टैक्स के अधीन पुराने लंबित मामलों को पंजाब की तर्ज पर ओटीएस स्कीम लाकर समाप्त किए जाने की जा रही है। संजय टंडन ने गत दिवस चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की व उन्हें व्यापारियों की इस परेशानी से अवगत कराया । उन्होंने यूवीएम द्वारा दिए गए ज्ञापन की प्रति भी प्रशासक को दी तथा मांग की कि चंडीगढ़ में भी पंजाब की तर्ज पर ओटीएस स्कीम लाकर जीएसटी से पहले के वैट व सेन्ट्रल सेल्स टैक्स के अधीन लंबित केसों का निपटारा किया जाए ।