मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

टंडन ने मनीमाजरा में की बैठक, कहा-हल करूंगा सभी समस्याएं

07:51 AM May 04, 2024 IST
मनीमाजरा में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन बैठक के बाद भाजपाइयों के साथ। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 मई (हप्र)
मनीमाजरा में भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने आज बैठक की। इस मौके पर जगतार ढिल्लों, बलजीत सिंह ढिल्लों, स्वर्ण सिंह, सर्वजीत सर्वा, रविंद्र मान, सुखजीत बराड़, ओम प्रकाश बुद्धिराजा, कमल शर्मा शैंकी, गुलशन अचार्य, हरजीत खटड़ा, मिंटू मनचंदा, नितिन कपून, प्रवीण गुप्ता के अलावा भारी संख्या में भाजपाई उपस्थित हुए। इस मौके पर संजय टंडन ने कहा कि वे मनीमाजरा की समस्याओं से भलीभांति वाकिफ हैं और उनका हल पहले भी करवाते आए थे और आगे भी करवायेेंगे। टंडन ने कहा कि पूरा देश भाजपा के साथ है और चंडीगढ़ की सीट भी शहरवासी भाजपा की झोली में डाल कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर देश का विकास करवायेंगे।
केमिस्ट एसोसिएशन ने सौंपा डिमांड चार्टर
भाजपा कार्यालय कमलम में पहुंची चंडीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा एवं भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन को डिमांड चार्टर सौंपा। संजय टंडन ने कहा कि एसोसिएशन का साथ पहले भी भाजपा को मिला है और उन्हें पूरी यकीन है कि आगे भी इसी तरह मिलता रहेगा। टंडन ने कहा कि अब तक मैं बिना कलम की ताकत से आपकी सेवा में हाजिर रहा हूं,भविष्य में जब कलम की ताकत आएगी तो वह चंडीगढ़ के वासियों के लिए ही होगी। चंडीगढ़ केमिस्ट एसिसएशन के अध्यक्ष अनूप गुप्ता और विनय जैन ने डिमांड चार्टर में कुछ विशेष मांगों को रखा। उन्होंने बताया कि देश भर में एसोसिएशन के 10 लाख से अधिक सदस्य हैं और चंडीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन प्रदेश का बड़ा संगठन है, लेकिन अभी तक उनके पास आफिस स्पेस तक नहीं है। इन्होंने टंडन से मांग की कि वे चुनाव जीतने पर आफिस स्पेस, अपार्टमेंट एक्ट, जीएसपी और वैट के पुराने मामलों जैसी समस्याओं का हल कराने में अपनी भूमिका निभाएं। इस मौके पर प्रिंस बंदुला, दीपक बतरा, डा. कमल गुप्ता, दीपक कुमार सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement