टंडन ने हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया सीधा संवाद
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 मई (हप्र)
पार्टी के कार्यकर्ताओं को देख कर ही मेरी दिनभर की थकान दूर हो जाती है । इनको देख कर मुझे एक नयी स्फूर्ति व नयी ऊर्जा का आभास होता है और मैं दुगुनी ताकत से प्रचार पर जुट जाता हूं। यह बात चंडीगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कही । टंडन एकसाथ 6 हजार लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे । उन्होंने अपने संवाद में भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की योजनाओं का वर्णन करते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं की चर्चा हम सभी को जनता के बीच करनी चाहिए । उनको बताना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने कोरोनाकाल के दौरान किस प्रकार से लोगों की सहायता की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चंडीगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता अभी दिन रात लगे हुए हैं वह काफी सराहनीय है। कार्यकर्ता अपने पूरे मनोबल से पार्टी प्रसार में लगा हुआ है। उनकी ये कड़ी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी । बस इतना करना है कि ठगबंधन के लोगों से जनता को बचाने के लिए उनके बीच जागरूकता लानी होगी और उनको समझाना होगा कि एक तरफ तो विकास कार्यों को लेकर भाजपा प्रत्याशी आपके बीच आ रहा है दूसरी और गठबंधन के प्रत्याशी जनता को गुमराह करके चंडीगढ़ का रुख कर रहे हैं। टंडन के विचारों को सुनने के उपरान्त सभी कार्यकर्ता जोश से भर गए और सभी ने प्रण लिया कि तीसरी बार भी भाजपा का परचम देश की तरह चंडीगढ़ में भी लहराएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 पार के साथ अपनी सरकार बना कर हेक्ट्रिक लगाएंगे।