टंडन ने मलोया के मंदिर में टेका माथा
मनीमाजरा (चंडीगढ़) 13 मार्च ( हप्र)
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन ने गांव मलोया स्थित श्री बाबा बालकनाथ मंदिर में आयोजित चौकी में भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधकों की तरफ से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें संजय टंडन ने अपने कर कमलों द्वारा उपस्थित श्रद्धालुगणों के बीच भंडारे की सेवा भी की और उसका वितरण किया। इस अवसर पर मंदिर प्रमुख मामचंद राणा द्वारा संजय टंडन का भव्य स्वागत किया गया और बाबा जी के आशीर्वाद स्वरूप उनको सिरोपा भेंट किया गया । कार्यक्रम में भाजपा के डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिला की जिलाध्यक्ष रेखा सूद, प्रदेश प्रवक्ता विजय राणा, मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, रुपिंदर राणा, पंकज राणा, श्रवण मिश्रा, कृष्ण गर्ग आदि उपस्थित थे। संजय टंडन ने कहा कि बाबा बालक नाथ ने जिस स्थान पर तपस्या की उस स्थान की पवित्र गुफा के दर्शन मात्र से सभी के कष्ट हर जाते हैं। उन्होंने अपने तप से शाहतलाई स्थान के लोगों का उदार किया और उनके लाखों करोड़ों अनुयायी में उनके प्रति अथाह आस्था है। उनसे प्रेरणा पाकर मलोया गांव के पूर्व सरपंच माम चंद राणा और अन्य सभी भक्तजनों ने बाबा बालक नाथ मंदिर का निर्माण करवाया और यहां वर्ष भर में कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम चलते रहते हैं।
उन्होंने आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त मंदिर कमेटी को शुभकामनाएं प्रदान की और बाबा बालक नाथ पर सभी की कृपादृष्टि बनी रही, ये मंगलकामना की।