रोजा इफ्तारी पार्टी में शामिल हुए टंडन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मार्च (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सेक्टर 26 में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए और रोजा रखने वाले भाइयों का रोजा खुलवाया व उनको शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर संजय टंडन ने कहा कि रमजान का महीना बहुत पवित्र होता है यह हमें अपनी आत्मा की शुद्धि तथा शरीर की शुद्धि का संदेश देता है। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जावेद अंसारी, महामंत्री काका सिंह, इस्तेखार अहमद, परदेश उपाध्यक्ष अनवार अहमद, शमसाद, नाज राना, सचिव सलीम, लाइक खान, चांद मियां और अल्पसंखयक मोर्चा चण्डीगढ़ प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री अली मोहम्मद, नदीम, मुल्तान, इमरान, वासिल, नसीम सहित बड़ी संख्या में रोजा रखने वाले मुस्लिम भाइयों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पार्षद दलीप शर्मा, जिला अध्यक्ष सतपाल वर्मा और कपिल शर्मा भी उपस्थित रहे।