तांदी अग्निकांड : विशेष राहत पैकेज की अधिसूचना जारी
शिमला, 18 जनवरी (हप्र)
कुल्लू जिला के तांदी अग्निकांड प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज देने की अधिसूचना सुक्खू सरकार ने जारी कर दी है। राजस्व विभाग ने ये अधिसूचना मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के बाद जारी की है। कुल्लू के तांदी गांव में आग प्रभावित परिवारों को सरकार घर बनाने के लिए 7 लाख रुपए की राहत राशि देगी। जिनके पक्के व कच्चे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन सभी को ये राहत राशि दी जाएगी। इसी तरह जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको 1 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार गौशाला के नुकसान के लिए 50 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए संबंघित क्षेत्र के पटवारी की रिपोर्ट मान्य होगी। इसके अलावा प्रभावित परिवारों को 30 जून तक हर महीने 5 हजार रुपए मकान किराए के लिए भी दिए जाएंगे।
कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के तांदी गांव में गत 1 जनवरी को आग लग गई थी। इसमें 33 परिवारों के 115 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे।