मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Tamil Nadu News : यह नींबू नहीं है आम...13 हजार रुपये में हुआ नीलाम, जानें आखिर क्या है खासियत

05:57 PM Feb 28, 2025 IST

इरोड (तमिलनाडु), 28 फरवरी (भाषा)

Advertisement

तमिलनाडु के इरोड जिले के एक गांव के मंदिर में अनुष्ठान में इस्तेमाल होने वाले एक नींबू की 13,000 रुपये में नीलामी हुई। मंदिर के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वार्षिक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत विलक्केथी गांव के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में बुधवार मध्यरात्रि सार्वजनिक नीलामी आयोजित की गई। श्रद्धालु मुख्य देवता की मूर्ति पर रखी गईं पवित्र वस्तुओं के लिए बोली लगाते हैं, जिनमें एक नींबू, चांदी की एक अंगूठी और चांदी का एक सिक्का शामिल होता है।

Advertisement

थंगराज नामक व्यक्ति ने 13,000 रुपये में नींबू खरीदा, जबकि अराचलुर के चिदंबरम ने 43,100 रुपये में चांदी की अंगूठी खरीदी। रविकुमार और बनुप्रिया ने संयुक्त रूप से चांदी के सिक्के के लिए 35,000 रुपये की बोली लगाई।

मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि नीलामी के बाद, वस्तुओं को विशेष पूजा के लिए देवता के समक्ष रखा गया। श्रद्धालुओं का मानना ​​है कि इन वस्तुओं को रखने से उनके परिवार में समृद्धि आती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsLemonMahashivratri 2025RitualsTamil Nadu Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज