For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कबड्डी एकतरफा मुकाबले में तमिलनाडु की लड़कियों ने उत्तराखंड को हराया

07:52 AM Dec 09, 2024 IST
कबड्डी एकतरफा मुकाबले में तमिलनाडु की लड़कियों ने उत्तराखंड को हराया
भिवानी में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेतेीं महिला खिलाड़ी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 दिसंबर (हप्र)
रविवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। लीग मैच जीतने के लिए टीमों के खिलाड़ियों में जबरदस्त जोर-आजमाइश हुई।
रविवार को स्टेडियम में प्रतियोगिता के शुरू में लड़कियों की तमिलनाडु व उत्तराखंड की टीम के बीच मैच खेला गया। तमिलनाडू की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 44-15 अंकों के अंतर से हरा दिया। इसी तरह लड़कों सीबीएसईडब्ल्यूओ की टीम ने गुजरात की टीम को 61-14 अंकों से हरा लीग मैच जीता। प्रतियोगिता के बाकी मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे।
इससे पहले स्टेडियम में एसजीएफआई के ऑब्जर्वर विजेंद्र पुनिया, फील्ड ऑफिसर सुशीला कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, एईओ पानीपत कर्णसिंह पुनिया, शिक्षा एवं खेल सहायक निदेशक वीना सिंह, द्रौणाचार्य एवं अर्जुन अवार्डी बलवान सिंह व प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी शिवकुमार तंवर, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष रामौतार शर्मा, को-नोडल अधिकारी सत्यवान कोच ने संयुक्त रूप से (तमिलनाडु-उत्तराखंड) दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच की शुरुआत करवाई।
इसी तरह अन्य लड़कों की टीम का रिजल्ट रहा। विद्या भारती ने तमिलनाडू को 54-21, राजस्थान ने गुजरात को 51-26, दिल्ली ने उत्तराखंड को 40-19, आंध्र प्रदेश ने सीआईएसई को 38-26, पश्चिमी बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 29-22, यूपी ने छत्तीसगढ़ को 40-24, विद्या भारती ने उड़ीसा को 48-27, राजस्थान ने कर्नाटक को 41-17, पंजाब ने तमिलनाडु को 31-26, डीएवी ने नवोदय विद्यालय समिति को 49-32, बिहार ने झारंखड को 55-12, तेलंगाना ने पुडुचेरी को 47-26, केरला ने असम को 38-37 अंकों से हराकर लीग मैच जीते।

Advertisement

Advertisement
Advertisement