For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेंगलुरु कार हादसे में मरे 7 लोगों में तमिलनाडु के द्रमुक विधायक का बेटा भी शामिल

10:23 PM Aug 31, 2021 IST
बेंगलुरु कार हादसे में मरे 7 लोगों में तमिलनाडु के द्रमुक विधायक का बेटा भी शामिल
Advertisement

बेंगलुरु, 31 अगस्त (एजेंसी)कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कोरामंगला में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेज गति से जा रही एसयूवी कार अहाते की दीवार से टकराकर पलट गयी जिससे उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तमिलनाडु विधानसभा में द्रमुक के विधायक का बेटा भी शामिल है। बेंगलुरु पुलिस के पूर्वी डिविजन (यातयात) के उपायुक्त केएम शांताराजू ने बताया, ‘हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो बजे हुआ। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई।’ पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि तमिलनाडु के होसुर से विधायक वाई प्रकाश के इकलौते बेटे वाई करुणा सागर की इस हादसे में मौत हो गई है।

Advertisement

करुणा सागर का फाइल फोटो

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तेज गति से जा रही कार पलटने से पहले फुटपाथ पर चढ़ी और अहाते की दीवार से टकरा गई। सूत्रों ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा।सूत्रों ने बताया कि एसयूवी चालक कथित तौर पर लापरवाही से वाहन चला था और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हादसे से महज कुछ पल पहले ही कार की गति बहुत अधिक थी। उन्होंने बताया कि हाउसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement