For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तमिलनाडु हादसा : मुख्य के बजाय लूप लाइन पर चली गयी थी ट्रेन!

07:45 AM Oct 13, 2024 IST
तमिलनाडु हादसा   मुख्य के बजाय लूप लाइन पर चली गयी थी ट्रेन
चेन्नई के समीप कावरापेट्टई में ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाते व रेल लाइन की मरम्मत में जुटे कर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 अक्तूबर (एजेंसी)
चेन्नई के निकट एक यात्री ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने के एक दिन बाद, विशेषज्ञों और यूनियन नेताओं ने कहा कि डेटा-लॉगर वीडियो के अनुसार, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मुख्य लाइन से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई थी, लेकिन यह एक लूप लाइन पर चली गयी, जिस पर पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी। ट्रेन संख्या 12578, मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे तमिलनाडु के चेन्नई रेल मंडल के कावरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे नौ यात्री घायल हो गए। डेटा लॉगर एक उपकरण है, जो स्टेशन क्षेत्र में अन्य चीजों के अलावा ट्रेनों की गतिविधियों और सिग्नल संबंधी पहलुओं को रिकॉर्ड करने के लिए रखा जाता है। इस डेटा लॉगर के ‘यार्ड-सिमुलेशन’ वीडियो को शनिवार सुबह से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के व्हाट्सऐप समूहों में प्रसारित किया गया है, जिससे उनका ध्यान इस दुर्घटना और 2 जून, 2023 के बालासोर ट्रेन हादसे के बीच समानता पर गया। संपर्क करने पर दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है तथा टक्कर के संबंध में कई जांच पहले ही शुरू कर दी गयी हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement