विज्ञान में तमन्ना, वाणिज्य संकाय में छात्रा सीमा ने किया जिला में टाॅप
समालखा, 2 मई (निस)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में पानीपत जिला में टाॅपर रही समालखा की छोरियों के सम्मान में गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने बृहस्पतिवार ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाली।
गीता स्कूल की इन मेधावी छोरियों तमन्ना व सीमि को जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा नोटों की माला पहनाई गई, वहीं गांव में खूब आशीर्वाद मिला। भिवानी बोर्ड की कक्षा 12वीं की छात्रा तमन्ना ने 488/500 अंक लेकर विज्ञान संकाय तथा छात्रा सीमा ने 481/500 अंक वाणिज्य संकाय में हासिल कर गीता स्कूल के साथ साथ अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
जौरासी रोड स्थित गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक राधेश्याम जांगड़ा, प्राध्यापक जितेंद्र उत्तम, उपप्राचार्य रमेश वत्स, मुख्याध्यापिका अनीता धीमान ने डीजे के साथ खुली जीप में सवार मेधावी छात्राओं तमन्ना व सीमा को तिलक कर जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्कूल का यह रोड शो सबसे पहले खंड के गांव जौरासी पहुंचा जहां ग्रामीणों ने बच्चों व अध्यापकों का फूल माला पहनाकर व पुष्पो की वर्षा कर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। उसके बाद गांव गढ़ी छाजू, गांव शहर मालपुर, ताजपुर, बिहौली, मच्छरौली और फिर गांव करहंस पहुंचा जहां पर आशादीप स्कूल के प्रबंधक विजेंद्र सहरावत व महेंद्र धीमान ने बच्चों व अध्यापको का फूल मालाओं से स्वागत किया। जुलूस का समापन विद्यालय में आकर हुआ।
मेधावी छात्राओं के रोड शो के दौरान स्कूल के प्रबंधक राधेश्याम जांगड़ा, प्राचार्य जितेंद्र उत्तम, उपप्राचार्य रमेश वत्स, प्राध्यापक विवेक, रवि, अनु, सोनिया, मीनू, रजनी, सोहनलाल, मनीषा आदि मौजूद रहे।