‘121 करोड़ रुपये की सौगात में तलवंडी राणा बाईपास भी हो शामिल’
हिसार, 10 दिसंबर (हप्र)
गांव तलवंडी राणा बाईपास पर दिए जा रहे धरने के 307 दिन बीत जाने के बावजूद ग्रामीणों की रोड की मांग को सरकार ने आधा-अधूरा ही पूरा किया है। धरने को संबोधित करते हुए तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने 2.6 किलो मीटर का रोड तो मंजूर कर दिया, जो आगे का का 2.6 किलोमीटर रोड बचा हुआ है, उसकी भी जल्द मंजूरी दी जाए। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री हिसार जिले को 121 करोड़ रुपये के सड़कों की सौगात देने हिसार आ रहे हैं। समिति उनसे मिलकर शेष बचे 2.6 किलोमीटर के मार्ग को भी इस सौगात में जोडऩे के लिए ज्ञापन सौंपेगी।
साढ़े दस महीनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों को सरकार द्वारा प्रस्तावित 5.4 में से 2.6 कि.मी. रोड पर कार्यवाही तो शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक इस रोड का काम फाइनल स्टेज पर एनओसी क्लियरेंस के लिए अटका हुआ है। वहीं इसके आगे का 2.6 कि.मी. का सड़क मार्ग जो कि गैस प्लांट से लेकर तलवंडी राणा माइनर तक है उसकी कोई फाइल ही नहीं चलाई गई है। हमारी उप-मुख्यमंत्री से मांग है कि इस 2.6 कि.मी. के रोड की फाइल को भी जल्द से जल्द से चलाकर ग्रामीणों को स्थायी सड़क मार्ग दिया जाए ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।