मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सार्थक रही वार्ता, मुख्यमंत्री ने मांगों पर किया गौर

07:47 AM Jan 02, 2025 IST
कैथल के किसान नेता गुरनाम चढूनी, विक्रम कसाना और अन्य चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से बातचीत करते हुए। -हप्र

कैथल, 1 जनवरी (हप्र)
युवा भाकियू (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि भाकियू (चढ़ूनी) का एक प्रतिनिधिमंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व मे किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके आवास पर मीटिंग हुई।
मीटिंग में किसान आंदोलन, स. जगजीत डल्लेवाल की सेहत को देखते हुए एमएसपी पर जल्द केंद्र सरकार से बातचीत करने, नए कृषि मसौदे, आंदोलन के लंबित केस, बाजरा, सरसों, मक्की के भावांतर, बिजली के टावरों की समस्य एवं मुआवजे सहित सीसी की लिमिट बढ़ाने को लेकर व अन्य बहुत सी मांगों पर सार्थक बातचीत हुई। किसानों की 12 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को मांग-पत्र सौंपा गया।  भाकियू को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री किसानों की सभी मांगों पर ध्यानपूर्वक गौर करते हुए इनका जल्दी हल करेंगे।
कस्बे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विक्रम कसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया कि तीन कृषि कानूनों को दोबारा से लाने की ओर केंद्र सरकार अग्रसर है। केंद्र सरकार द्वारा प्राइवेट मंडी बारे जो ड्राफ्ट आया है उसको हरियाणा के किसान पूरी तरह से नकारते हैं क्योंकि प्राइवेट यार्ड को मंडी मानने से मंडियों में प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाएगी। मंडियों के पूरे आढ़ती, मुनीम, मजदूर, ट्रांसपोर्टेशन, बारदाना वाले सभी बेरोजगार हो जाएंगे। कृषि ड्राफ्ट का हम विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह किसानों की मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से मरणवर्त पर बैठे हैं उनकी सेहत बेहद नाजुक स्थिति में है। केंद्र सरकार से जल्द से जल्द आंदोलनरत किसानों से दोबारा बातचीत शुरू करवाकर जगजीत सिंह के जीवन को बचाए।

Advertisement

Advertisement