सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत : बनवाला
नरवाना (निस)
नरवाना शहर विकास समिति के तत्वावधान में गठित 31सदस्यीय कार्यकारिणी ने अपने अभियान को और तेज करते हुए समाजसेवी पवनजीत सिंह बनवाला के नेतृत्व में नरवाना के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी से जिला बनाने को लेकर मुलाकात की। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने नरवाना को जिला बनाने के लिए मंत्री के सम्मुख प्रभावी ढंग से अपनी बात को रखा और उसके पश्चात कैबिनेट मंत्री को प्रस्ताव भी सौंपा। कैबिनेट मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण नैन, सुभाष शर्मा, सुखदेव जांगड़ा, पैक्स बैक नरवाना के चेयरमैन भूप सिंह गोयत, ओमप्रकाश मोर, राजेन्द्र परोचा, सतबीर सिंह पिल्लू, एडवोकेट सुरेश श्योकन्द, एडवोकेट दारा सिंह अथो, एडवोकेट गौरव सहारण, ईश्वर शर्मा सुरजाखेड़ा आदि शामिल थे। बातचीत के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवनजीत सिंह बनवाला ने कहा कि कार्यकारिणी की कैबिनेट मंत्री के साथ बड़े सौहार्दपूर्ण माहौल में सकारात्मक बातचीत हुई।