For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रिपल इंजन सरकार और विधायक के साथ सांसद मिलने की बातें सिर्फ छलावा : चौधरी

10:24 AM Mar 22, 2025 IST
ट्रिपल इंजन सरकार और विधायक के साथ सांसद मिलने की बातें सिर्फ छलावा   चौधरी
Advertisement

कालका (पंचकूला), 21 मार्च (हप्र)
भाजपा केवल चुनावों में जनता को बरगलाने का काम करती है। उसके बाद जनता से किए वायदे भूल जाती है। चुनाव में कालका हलके के लोगों से दावे किए गए थे कि विधायक के साथ सांसद फ्री मिलेगा और कभी कहते हैं कि ट्रिपल इंजन की सरकार है। हकीकत यह है कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, टूटी सड़कों, पेयजल, बेसहारा पशुओं से दुखी है। यह आरोप कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप चौघरी ने लगाए। उन्होंने कहा कि जब वे विधायक थे, तब बातें की जाती थीं कि विपक्ष का विधायक है। इसलिए काम नहीं हो रहे हैं। हमने अपनी विधानसभा की हर समस्या को उठाया। चौधरी ने कहा कि अब तो प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार बनी सरकार को 150 दिन हो गए हैं। लेकिन सड़कों की बुरी हालत है। ऐसी दर्जनों सड़कें हैं, जो टूटी पड़ी हैं। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। पंचायतों को विकास के लिए फंड नहीं दिए जा रहे हैं, बसों की कमी से यात्री परेशान हैं। चौधरी ने कहा कि बीजेपी के राज में बेसहारा पशुओं की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। आए दिन लोगों की बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से जान जा रही है।
जो मुद्दे विधानसभा में उठाए, वे तो पहले उठ चुके हैं
प्रदीप चौधरी ने कहा कि विधानसभा में आज कालका के जो मुद्दे उठाए जा रहे हैं, वो तमाम मुद्दे हम उठा चुके हैं और अब तो फटाफट क्षेत्र के काम होने चाहिए। धारा 7ए हटाई जाए, पार्किंग, पीने के पानी की व्यवस्था और सुखोमाजरी बाइपास शुरू किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement