For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म 'तारा और आकाश : लव बियॉन्ड रियल्म्स' की बात सिनेमैटोग्राफर के साथ

06:25 PM Sep 06, 2024 IST
फिल्म  तारा और आकाश   लव बियॉन्ड रियल्म्स  की बात सिनेमैटोग्राफर के साथ
Advertisement

मुंबई : कलाकार दीप्ति नवल और अमोल पालेकर अभिनीत फिल्म तारा एंड आकाश : लव बियॉन्ड रियलम्स को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। कलाकारों से इतर इस बार युवा सिनेमैटोग्राफर अतीत सिंह ने कई बातें साझा की। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 7 सितंबर को होगा। अतीत सिंह ने अपनी यात्रा दिल्ली में फैशन फोटोग्राफर के रूप में शुरू की और धीरे-धीरे फिल्मों और फिल्म निर्माण की ओर रुझान बढ़ा। 2012 में वह फिल्म अध्ययन के लिए बर्लिन गए। अतीत सिंह ने कहा, 'मैं हमेशा एक ऐसी फीचर फिल्म करना चाहता था, जो बहुत कुछ कहती हो; तभी मुझे फिल्म 'तारा और आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स' मिली। यह एक सुंदर परीकथा जैसी यात्रा है, जो आपको जीवन और उसके आगेकी सीख देती है।' इस फिल्म का निर्देशन श्रीनिवास अब्रोल ने किया है, जिसमें सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता जितेश ठाकुर और अलंकृता बोरा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दीप्ति नवल, अमोल पालेकर और बृजेन्द्र काला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अतीत ने कहा, 'चूंकि, फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक किताब के बारे में है, मैं चाहता था कि दर्शकों को एक सपने जैसा दृश्य अनुभव हो, जैसे कि वे खुद एक किताब पढ़ रहे हों, फिर भी मैंने इसे एक खास सिनेमाई दृष्टिकोण बनाए रखने पर काम किया।'

Advertisement

Advertisement
Advertisement