मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तालिबान ने की फायरिंग, कई पत्रकार गिरफ्तार

06:41 AM Sep 08, 2021 IST

पेशावर/काबुल, 7 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

अफगानिस्तान में मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए काबुल की सड़कों पर उतरे। इन लोगों ने दावा किया कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने पंजशीर प्रांत में तालिबान विरोधी लड़ाकों पर हवाई हमले किये। प्रदर्शनकारी काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जमा हो गये और वहां के कर्मचारियों से अफगानिस्तान से जाने को कहा। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि वे अफगानिस्तान में कठपुतली सरकार नहीं चाहते।

वहीं, तालिबान लड़ाकों ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी की और प्रदर्शन को कवर कर रहे कई अफगान पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के बाद रिहा किए गये एक अफगान पत्रकार ने बताया कि तालिबान ने उसे जमीन पर नाक रगड़ने और माफी मांगने पर मजबूर किया। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज चैनल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में उनका कैमरामैन भी शामिल है।

Advertisement

इससे पहले एक वीडियो में पंजशीर प्रांत में रजिस्टेंस फ्रंट के एक सह-नेता ने अफगानिस्तान के लोगों से तालिबान के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया था। इसके बाद प्रदर्शनकारी जमा हुए। पंजशीर में हवाई हमलों के खिलाफ ईरान ने भी प्रतिक्रिया दी है और इस मामले में ‘विदेशी विमानों के हस्तक्षेप’ को लेकर जांच करने को कहा है।

Advertisement
Tags :
गिरफ्तार,तालिबानपत्रकारफायरिंग