तालिबान ने की फायरिंग, कई पत्रकार गिरफ्तार
पेशावर/काबुल, 7 सितंबर (एजेंसी)
अफगानिस्तान में मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए काबुल की सड़कों पर उतरे। इन लोगों ने दावा किया कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने पंजशीर प्रांत में तालिबान विरोधी लड़ाकों पर हवाई हमले किये। प्रदर्शनकारी काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जमा हो गये और वहां के कर्मचारियों से अफगानिस्तान से जाने को कहा। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि वे अफगानिस्तान में कठपुतली सरकार नहीं चाहते।
वहीं, तालिबान लड़ाकों ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी की और प्रदर्शन को कवर कर रहे कई अफगान पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के बाद रिहा किए गये एक अफगान पत्रकार ने बताया कि तालिबान ने उसे जमीन पर नाक रगड़ने और माफी मांगने पर मजबूर किया। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज चैनल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में उनका कैमरामैन भी शामिल है।
इससे पहले एक वीडियो में पंजशीर प्रांत में रजिस्टेंस फ्रंट के एक सह-नेता ने अफगानिस्तान के लोगों से तालिबान के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया था। इसके बाद प्रदर्शनकारी जमा हुए। पंजशीर में हवाई हमलों के खिलाफ ईरान ने भी प्रतिक्रिया दी है और इस मामले में ‘विदेशी विमानों के हस्तक्षेप’ को लेकर जांच करने को कहा है।