मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तालिबान ने ‘आम माफी’ का किया ऐलान

12:14 PM Aug 18, 2021 IST

काबुल, 17 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

तालिबान ने मंगलवार को इस्लामी कानून के तहत महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने, अपना विरोध करने वालों को माफी देने और सुरक्षित अफगानिस्तान सुनिश्चित करने का वादा किया।  यह घोषणा विश्व के नेताओं और डरे हुए लोगों को यह दिखाने का प्रयास है कि तालिबान अब बदल गया है। तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य इनामुल्ला समानगनी ने कहा, ‘इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान ने पूरे अफगानिस्तान के लिए आम माफी की घोषणा की है, खासतौर पर उन लोगों के लिए, जिन्होंने कब्जा करने वालों का साथ दिया था।’

समानगनी ने कहा कि इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान महिलाओं को शरिया कानून और हमारे मूल्यों के तहत काम करने, पढ़ने का माहौल देने तथा विभिन्न ढांचों (सरकार के) में उपस्थिति के लिए तैयार है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने भी कहा कि संगठन के लड़ाके किसी से बदला नहीं लेना चाहते और सभी को माफी दे दी गयी है। मुजाहिद ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, तालिबान चाहता है कि निजी मीडिया स्वतंत्र रहे, लेकिन पत्रकारों को ‘देश के मूल्यों के खिलाफ काम नहीं करना चाहिए।’ प्रवक्ता ने इस बात पर भी जोर दिया कि अफगानिस्तान किसी दूसरे देश को निशाना बनाने के लिए अपनी जमीन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देगा। मुजाहिद ने कहा कि महिलाओं को इस्लामी कानून के तहत अधिकार प्रदान किए जाएंगे।

Advertisement

तालिबान ने अपनी नयी छवि पेश करने के प्रयास में निजी टीवी चैनल की महिला एंकर को इंटरव्यू दिया, जिसकी पहले कल्पना तक नहीं की जा सकती थी। तालिबान के वर्ष 1990 के क्रूर शासन को देखते हुए कई अफगान अब भी आशंकित हैं। इस बीच, जर्मनी ने अफगानिस्तान के विकास के लिए दी जाने वाली मदद रोक दी है।

‘अब मैं हूं वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति’

काबुल : अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह ने दावा किया है कि काबुल में तालिबान के आने व राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद वह (उपराष्ट्रपति) अब देश के ‘वैध’ कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं। सालेह ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा कि अफगानिस्तान का संविधान उन्हें इसकी घोषणा करने का हक देता है। वह सभी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं ताकि उनका समर्थन हासिल करके सहमति बनाई जा सके।

बाइडेन ने अपने फैसले का किया बचाव

वाशिंगटन (एजेंसी) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के फैसले का बचाव किया। बिना किसी संघर्ष के तालिबान को सत्ता सौंपने के लिए उन्होंने अफगान नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया और साथ ही तालिबान को चेतावनी दी कि अगर उसने अमेरिकी कर्मियों पर हमला किया या देश में उनके अभियानों में बाधा पहुंचाई, तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा। बाइडेन ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं अपने फैसले के साथ पूरी तरह हूं। अमेरिकी सैनिक किसी ऐसे युद्ध में नहीं मर सकते जो अफगान बल अपने लिए लड़ना ही नहीं चाहते।’

Advertisement
Tags :
तालिबानमाफी’